Most beautiful spot in the Universe



THE MOST BEAUTIFUL SPOT IN THE UNIVERSE

There is a place you can come where everything is beautiful. Tourists go from place to place looking for beauty. They try to take beauty from that place. They only get tired and tanned. Yet the most beautiful spot anywhere is right here. When you come here, you find that wherever you are, everything is so beautiful.

Where is this place? Don't look here and there. Where do you go? Within you. When you come here, then any place is beautiful. Then wherever you go, you add beauty there.

If you are unhappy, even the moon is irritating to you. Sweet things are nauseating, music is disturbing. When you are calm and centered inside, noise is musical, clouds are magical, rain is liquid sunshine.

Book yourself on a trip to this most beautiful place in the universe. Then you find that every day is a vacation and a celebration.

Sri Sri Ravi Shankar ji
 
Honolulu, Hawaii
01 Feb 1996
USA
==============
 
विश्व का सबसे सुन्दर स्थान 

एक ऐसा स्थान है जहाँ तुम आ सकते हो, जहाँ सब कुछ सुन्दर है।

यात्री एक स्थान से दूसरे स्थान पर सुंदरता की खोज में घूमते है। घूमते-घूमते उनका शरीर थक जाता है, रंग सांवला हो जाता है। वे उस स्थान की सुंदरता को अपने पास रखने का प्रयास करते है। परन्तु सबसे सुन्दर स्थान तो यही है। जब तुम यहाँ आ जाते हो, तुम्हे आभास होता है कि जहाँ तुम हो वहा सब कुछ कितना सुन्दर है।

कहाँ है यह स्थान ?
इधर-उधर मत देखो। अपने अंदर आ जाओ। जब तुम यहाँ आ जाते हो , हर स्थान तुम्हे सुन्दर  लगता है। फिर जहाँ भी तुम जाओगे, उस स्थान की सुंदरता बढ़ा दोगे।

जब तुम दुखी होते हो, चाँद से भी चिढ होती है; मिठाई अरुचिकर लगती है, संगीत विचलित करता है। जब आप अंदर शांत और केंद्रित होते है, शोरगुल भी संगीतमय लगता है, बादलो में जादू है, बरसात मानो पिघला हुआ प्रेम।

विश्व के इस सबसे सुन्दर स्थान पर जाने की टिकट कटा लो। तब तुम पाओगे कि प्रत्येक दिन अवकाश का दिन है और उत्सव का दिन है।

पिछले सप्ताह की पहेली का उत्तर है 'सलाह'। 'सलाह' शून्य में लटकती रहती है। देने वाला देता रहता है, लेने वाला लेता नहीं। यही चलता रहता है....

साप्ताहिक ज्ञानपत्र ०३४
१ फरवरी,१९९६
होनोलुलु, हवाई, (यु.एस.ऐ)

🌸जय गुरुदेव🌸